यूपी के कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान ने संभाली जिम्मेदारी, जानिए क्या हैं चर्चाएं

लखनऊ। सांध्य हलचल ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान ने शुक्रवार को जिम्मेदारी संभाल ली। चार्ज लेने के बाद सिग्नेचर बिल्डिंग मुख्यालय डीजीपी आफिस में की सीनियर अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान कानून व्यव्स्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। चर्चा के बाद निकले कार्यवाहक डीजीपी डी एस चौहान के साथ एडीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार भी मौजूद रहे। दोनों एक साथ एक ही गाड़ी से रवाना हुए।
पूर्व डीजीपी मुकुल गोयल को विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के आरोप में पद से हटा दिया गया है। उन्हें डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी आदेश में साफ किया गया है कि डीजीपी के पद पर स्थायी नियुक्ति होने तक डीजी देवेंद्र सिंह चौहान डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान के पास डीजी विजिलेंस का भी अतिरिक्त प्रभार है।
जीएस चौहान की पत्नी एस. राधा चौहान वरिष्ठ आइएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर डीओपीटी में सचिव के पद तैनात हैं। इंटेलीजेंस व विजिलेंस जैसी पुलिस की दो प्रमुख शाखाओं की अगुवाई कर रहे चौहान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारियों में गिना जाता है।